Prabhas Adipurush Advance Booking Release Date: सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म अगले वीकेंड यानि 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यानि अब आदिपुरुष की रिलीज में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छाई हुई है. रिलीज से पहले पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी है.
आदिपुरुष’ की भारत में एडवांस बुकिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है और आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी शेयर की है. इस पोस्ट को कृति सेनन और प्रभास के साथ शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, इस एपिक फिल्म का अनुभव करने वाले पहले शख्स बनें. इस रविवार से आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग ओपन हो रही है. यानि आप 11 जून 2023 को आदिपुरुष की टिकट बुक करा सकते हैं और अपने अगले वीकेंड को मजेदार बना सकते हैं.
विदेश में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से 7 दिन पहले कई देशों में बुकिंग शुरू हो चुकी है. सिर्फ 8 लोकेशंस पर ही आदिपुरुष ने शानदार एडवांस बुकिंग करते हुए 16 हजार डॉलर की कमाई कर ली है. इस तरह आदिपुरुष ने केजीएफ चैप्टर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. केजीएफ सिर्फ 6 जगहों पर रिलीज हुई थी जिसने बुकिंग में सिर्फ 2,900 हजार डॉलर ही कमाए थे.
विदेश में ‘आदिपुरुष’ को लेकर क्रेज
भारत ही नहीं विदेश में भी आदिपुरुष का क्रेज देखने को मिल रहा है. प्रभास और कृति सेनन की ये फिल्म विदेशी धरती पर शानदार कमाई कर सकती है. फिल्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खासा क्रेज दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि इन देशों में आदिपुरुष अच्छा कलेक्शन कर सकती है. माइथोलॉजिकल फिल्म होने के बावजूद प्रभास और कृति सेनन का जलवा फैंस के दिलों छा रहा है.
आपको बता दें आदिपुरुष की रिलीज से पहले पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में जुटी है. हाल ही में तिरुपति में ‘आदिपुरुष’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया था. टीजर रिलीज के वक्त से ही आदिपुरुष चर्चा में आ गई थी. हालांकि फिल्म में राम-सीता के लुक से लेकर वीएफएक्स तक कई बातों को लेकर आदिपुरुष ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी है.