Sunday, June 4, 2023
HomeमनोरंजनRadhe Maa Son Debu: इंस्पेक्टर बन राधे मां के बेटे ने किया...

Radhe Maa Son Debu: इंस्पेक्टर बन राधे मां के बेटे ने किया डेब्यू, रणदीप हुड्डा की इस वेब सीरीज में दिखाया जबर एक्शन

Radhe Maa Son Harjinder Singh OTT Debut: हिंदू धर्म की स्पीरिचुअल लीडर राधे मां से भला कौन वाकिफ नहीं होगा. अपनी एक्टिविटीज की वजह से वे हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. राधे मां के दुनियाभर में काफी ज्यादा चाहनेवाले हैं. उनके अंदाज को लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी वे छाई रहती हैं. जहां एक तरफ राधे मां ने आध्यात्म की राह चुनी तो वहीं उनके बेटे हरजिंदर सिंह ने फिल्मों में दांव खेला है. OTT प्लेटफॉर्म पर उनका डेब्यू हो गया है.

राधे मां का जीवन काफी रहस्यमयी रहा है और पिछले काफी समय से वे लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके पोस्ट ज्यादा शेयर नहीं किए जाते. लेकिन जो भी फोटोज और वीडियोज राधे मां के वायरल होते हैं उसमें वे अलग-अलग तरह से भक्तों को आशीर्वाद देती नजर आती हैं. उनके वीडियोज पर लोग तरह-तरह की बातें भी करते हैं. अब राधे मां के बेटे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से अपना नाता जोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने OTT डेब्यू तो कर ही लिया है और इसके लिए हरजिंदर ने अच्छा प्रोजेक्ट भी चुना है.

एक समय ऐसा था जब राधे मां की सलमान खान के शो बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरें सामने आई थीं. इस दौरान काफी बवाल मचा था. वे बिग बॉस के 14वें सीजन का हिस्सा भी बनी थीं और उन्होंने इस दौरान जान कुमार शानू और सिद्धार्थ शुक्ला को अपना आशीर्वाद भी दिया था. अब राधे मां के बेटे भी अपनी मां का आशीर्वाद लेकर अभिनय में अपना हाथ आजमा चुके हैं.

आ चुके हैं इंस्पेक्टर अविनाश के दो एपिसोड्स

 

रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसमें कई सारे स्टार्स शामिल हैं जिसमें एक नाम हरजिंदर का भी है. हरजिंदर ने अपनी पहली फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है. अभी इस सीरीज के सिर्फ 2 एपिसोड्स ही आए हैं और हरजिंदर का रोल इसमें ज्यादा बड़ा नहीं है. लेकिन वे इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम का हिस्सा बनते हैं और अविनाश के साथ मिलकर दुश्मनों का सफाया करते नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी आगे वाले एपिसोड्स में उनके रोल की लेंथ कितनी होती है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News