Salman Khan-Pooja Hegde Dating: ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने आखिरकार सलमान खान को डेट (Salman Khan Dating) करने की खबरों पर अपनी बात रखी है. बीते कुछ महीनों से सलमान और पूजा हेगड़े के अफेयर की खबरें लगातार सामने आ रही थीं. सलमान, पूजा हेगड़े के भाई की शादी में शामिल हुए थे तब दोनों के बीच अफेयर की खबरें और तेज हो गई थीं. अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग के दौरान सलमान और पूजा हेगड़े के बीच नजदीकियां बढ़ने की बातें हो रही थी. अब खुद साउथ एक्ट्रेस ने डेटिंग अफवाहों पर सच्चाई बयां की है.
सलमान संग डेटिंग पर पूजा हेगड़े का बयान
फिल्म की रिलीज से पहले पूजा हेगड़े ने सलमान को डेट करने की अफवाहों से पर्दा उठाया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पूजा हेगड़े सलमान के साथ अपने रिलेशनशिप की बात को खारिज कर दिया है. एक्ट्रेस ने शर्माते हुए कहा, “मैं इस बारे में अब क्या कहूं? अपने बारे में मैं ये सारी चीजें पढ़ती रहती हूं. मैं सिंगल हूं और मुझे सिंगल ही रहना पसंद है. फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हूं. साथ किसी दूसरे शहर में शिफ्ट होने की भी कोशिश में हूं. अभी यही मेरा टारगेट है. मैं अब बैठकर इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दे सकती हूं. क्योंकि अब मैं ऐसी खबरों का क्या करूं? ”
फैंस को पसंद आई पूजा और सलमान की केमेस्ट्री
पूजा हेगड़े ‘KKBKKJ’ फिल्म में सलमान खान की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं. ‘नयौ लगदा’ रोमांटिक सॉन्ग में दोनों की केमेस्ट्री भी शानदार रही हैं. फैंस ने पूजा और सलमान की जोड़ी को काफी पसंद किया है. एक्ट्रेस ने भाईजान के साथ काम करने पर भी अपना रिएक्शन दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगा, वो सच में जैसे आप उन्हें इंटरव्यू में देखते हैं सेट पर भी वैसे ही हैं. मुझे पसंद है कि सलमान सर जिस तरह से खुलकर बात करते हैं, वो वही कहते तो जो उन्हें सही लगता है.”
कैसे फिल्म का हिस्सा बनीं साउथ एक्ट्रेस
पूजा हेगड़े ने बताया कि उनके पास ये फिल्म लॉकडाउन के समय ऑफर हुई थी. सलमान ने ऋतिक रोशन के साथ आई फिल्म मोहनजोदड़ो में पूजा हेगड़े का काम देख उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट करने को कहा था. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला और सिद्धार्थ निगम भी अहम रोल में हैं.