DESK: बिग बॉस सीजन 13 फेम शहनाज गिल या यूं कहे पंजाब की कैटरीना कैफ एक बार फिर से ट्रेंड कर रही है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब शहनाज को इतना प्यार मिल रहा है. पहले भी शहनाज कभी अपने स्टाइलिश लुक के साथ तो कभी अपने फनी डांस के साथ सुर्खियां बटोर चुकी है. अब एक बार फिर से शहनाज गिल अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रही हैं. वह फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ एक नया फोटोशूट करवा रही हैं. जिसकी एक झलक डब्बू रत्नानी ने इंस्टाग्राम पर बीटीएस वीडियो शेयर कर दिया.
वीडियो में शहनाज गिल और डब्बू रत्नानी दोनों अपने नवीनतम शूट से आने वाली तस्वीरों को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. बीटीएस वीडियो में फोटोग्राफर शहनाज का परिचय कराते हुए दिखाई दे रही है. जिसपर शहनाज उनसे पूछ रही है कि क्या वह उनकी पसंदीदा है. डब्बू बदले में शहनाज को अपना ‘पसंदीदा’ कहते हैं और उनके फोटोशूट के प्रशंसकों को एक झलक भी देते हैं.
शहनाज 2.0 की दिखी झलक
डब्बू रतनानी कहते है कि इस बार उनके फैंस को शहनाज का एक नया रुप देखने को मिलेगा. यानी कि “शहनाज 2.0”. कुछ बिलकुल नया किया है, वो कहते है कि बहुत अलग किया है. यह हमारा अब तक का सबसे अच्छा शूट है,” उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “#btswithdabboo क्या आप एक साथ हमारे दूसरे फोटोशूट के लिए उत्साहित हैं?”
फैंस ने किया ये कमेंट
इस वीडियो पर शहनाज के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, वाह मैं काफी उत्साहित हुं…शहनाज का बदला हुआ रुप देखने के लिए. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मेरी जान शहनाज तुम ऐसे ही हस्ते मुस्कुराते रहो. एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हुं….जल्दी ही फोटो देखना चाहता हुं.