Saturday, December 2, 2023
HomeमनोरंजनThe Kashmir Files का फर्जी लिंक भेजकर खाते से उड़ा रहे पैसे,...

The Kashmir Files का फर्जी लिंक भेजकर खाते से उड़ा रहे पैसे, ठगी से बचने के लिए करें ये काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Kashmir Files का फर्जी लिंक भेजकर खाते से उड़ा रहे पैसे, ठगी से बचने के लिए करें ये काम

The Kashmir Files: कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचारों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) देशभर में लगातार चर्चाएं बटोर रही है. लोगों को सिनेमा हॉल में जल्दी से टिकटें भी नहीं मिल रही हैं. इसी बीच साइबर फ्रॉड करने वाले बदमाश भी सक्रिय हैं और वे इस फिल्म के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने पर लगे हैं.

नोएडा पुलिस ने जारी किया अलर्ट
नोएडा पुलिस की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक साइबर फ्रॉड करने वाले बदमाश लोगों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का कथित तौर पर एक लिंक भेज रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि उस लिंक को क्लिक करके आप फ्री में वह फिल्म देख सकते हो. लेकिन हकीकत ये है कि उस लिंक को क्लिक करते ही फोन हैक हो सकता है और उसका पूरा कंट्रोल सीधे साइबर ठगों के पास जा सकता है. 
लिंक के नाम पर भेजा जा रहा मालवेयर 
नोएडा पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म के लिंक के नाम पर फोन में मालवेयर भेजा जा रहा है. लिंक पर क्लिक होते ही वह फोन हैक हो जाता है और उसके बाद साइबर ठग (Cyber Criminal) आपके फोन में मौजूद पर्सनल फोटो, वीडियो का दुरुपयोग कर सकते हैं. साथ ही उसमें मौजूद बैंक अकाउंट और पासवर्ड का पता करके आपके खाते से पैसा निकाल सकते हैं. 
अनजान लिंक को क्लिक करने से बचें
पुलिस ने बताया कि ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक करने से बचें. अगर गलती से कोई लिंक क्लिक हो भी जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे आप बड़े नुकसान से बच जाएं. पुलिस के मुताबिक इस फिल्म का कथित लिंक आने पर उसे ओपन करने के बजाय सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स में जाकर ही फिल्म देखें. 
अपने फोन में बैंकिंग ऐप को सुरक्षित रखें और यूपीआई ऐप पर भी मजबूत पासवर्ड लगाकर रखें. अगर गलती से लिंक हो गया हो तो तुरंत 1930 या 155260 नंबर पर कॉल करें. ऐसा करने से पुलिस आपकी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को होल्ड करवा लेगी. अगर आपको अपने फोन में किसी तरह की गड़बड़ी महसूस हो तो उसे फॉर्मेट करने में देरी न करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News