दोस्त को फंसाने के लिए बना ‘नसर पठान’, इंस्टा पर दी महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी; गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर आए दिन धमकी भरे खत या संदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियों को मिल रहे हैं. हाल ही में इसी तरह का एक इंस्टाग्राम मैसेज पुलिस ने ट्रैस किया था. इसमें कुंभ मेले में बम धमाकाकर 1000 लोगों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मैसेज को देखते ही हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बिहार में पूर्णिया से एक युवक को अरेस्ट कर लिया है.

यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई बिहार के पूर्णिया पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इसमें भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान आयुष जायसवाल उर्फ गोलू के रूप में हुई है. आयुष ने इंस्टाग्राम पर धमकी एक फर्जी नाम ‘नसर पठान’ का इस्तेमाल करते हुए दी थी. उसने सीधे तौर पर महाकुंभ मेले में विस्फोट करने और 1000 लोगों को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी.

Table of Contents

सोशल मीडिया में बनाया था फर्जी आईडी

पुलिस के मुताबिक अपने दोस्त को फंसाने के लिए 31 दिसंबर को आरोपी आयुष ने ‘nasar_kattar_miya’ नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. उसे उम्मीद थी कि इस धमकी को पुलिस गंभीरता से लेगी और उसके दोस्त को अरेस्ट करेगी. इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट करने के बाद आरोपी ने अपना अकाउंट डिलीट भी कर दिया. हालांकि यूपी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए असली आरोपी को दबोच ही लिया.

मोबाइल टॉवर लोकेशन से खुलासा

पुलिस ने मोबाइल सीडीआर (संपर्क डिटेल रिकॉर्ड) और टॉवर लोकेशन के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई. जांच से पता चला कि धमकी देने वाला मोबाइल नंबर बिहार के पूर्णिया का था. एसटीएफ और एटीएस की टीम ने आगे की जांच शुरू की और पता चला कि आरोपी युवक नेपाल भाग चुका है. मोबाइल टॉवर लोकेशन के अनुसार जैसे ही युवक नेपाल की ओर बढ़ा, उसका फोन बंद हो गया. इसके बाद यूपी एसटीएफ ने बड़ी ही चालाकी से उसके वापस आते ही गिरफ्तार कर लिया.

पिता ने बताया बेटे को निर्दोष

गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक के पिता, जयकृष्ण जायसवाल ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है. उन्होंने कहा कि आयुष नए साल का जश्न मनाने नेपाल गया था, और जब वह लौटकर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जयकृष्ण ने यह भी कहा कि उनके बेटे का किसी आपराधिक घटना से कोई संबंध नहीं है और पुलिस ने बिना किसी वजह के उनके घर में घुसकर तलाशी ली. हालांकिएसटीएफ और एटीएस की टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि आयुष नेपाल में किससे मिलने गयाथा.

Share this content:

admin

Leave a Comment