Delhi Air Pollution दिवाली के तीन दिन बाद सांसों पर संकट, दिल्ली की हवा में ‘जहर’, ये 20 इलाके रेड जोन में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली में हवा की क्वालिटी बेहद खराब बनी हुई है. रविवार की सुबह प्रदूषण की स्थिति खराब से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सबसे ज्यादा प्रदूषित वाले इलाके नेहरु नगर और आनंद विहार बना हुआ है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में है. दिवाली के बाद से राजधानी की हवा में लगातार जहरीली बनी हुई है. दिल्ली के मौसम में भी बदलाव होने लगा है. सुबह और शाम में हल्की सर्दी का एहसास होते दिख रहा है. लेकिन दिन में निकलती तेज धूप से हो रही गर्मी से लोग परेशान हैं. तापमान में भी सामान्य से अधिक बना हुआ है.

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के बाद से तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार व सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार से इसमें गिरावट होने लगेगी. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में जल्द ही सर्दी शुरू हो जाएगी. अगले सप्ताह में ठंड का एहसास होने लगेगा.

कब से शरू होगी कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर?

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. सुबह हल्की धुंध रहेगी. वहीं दोपहर में धूप खिलेगी. फिलहाल बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. अगले दो दिनों के बाद से तापमान में 1 से डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में इस वर्ष नवंबर में ठंड का प्रकोप कम रहेगा. दिसंबर में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर देखा जा सकेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में नवंबर से ही सर्दी के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 361

दिल्ली की हवा में प्रदूषण का लेबल घटने की जगह लगातार बढ़ रहा है. दिवाली के बाद से यह और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के मुताबिक दिल्ली में रविवार सुबह 6 बजे का AQI 361 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली में सबसे ज्यादा खराब AQI नेहरू नगर का 431 है. शनिवार के मुकाबले रविवार को दिल्ली की हवा और खराब हो गई है. तापमान गिरने के साथ हवा की गुणवत्ता भी खराब होती जा रही है.

दिल्ली के इन इलाकों की हवा बेहद खतरनाक

  • नेहरू नगर 431
  • आनंद विहार 424
  • रोहिणी 402
  • अशोक विहार 399
  • पंजाबी बाग 394
  • वजीरपुर 393
  • विवेक विहार 392
  • जहांगीरपुरी 390
  • मुंडका 387
  • बुराड़ी 384
  • पटपड़गंज 382
  • बवाना 382
  • द्वारका सेक्टर-8 381
  • आरके पुरम 381
  • डीयू नॉर्थ कैंपस 377
  • मंदिर मार्ग 372
  • आया नगर 369
  • अलीपुर 369
  • नजफगढ़ 369
  • पड़पड़गंज 382
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

admin

Leave a Comment