Thursday, March 20, 2025
HomeIndiaDelhi Election Poll of Polls: दो दशक बाद दिल्ली में बीजेपी के...

Delhi Election Poll of Polls: दो दशक बाद दिल्ली में बीजेपी के लिए जगी उम्मीद, AAP को बड़ा झटका

Delhi Election Poll of Polls: 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान पूरा हो गया है. शाम 6 बजे तक 57.89 फीसदी वोटिंग हुई. ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है क्योंकि वोटिंग खत्म होने के समय (6 बजे) तक काफी मतदाता लाइन में लगे हुए थे. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ गए हैं, जो कि बीजेपी के लिए अच्छी खबर और आम आदमी पार्टी के लिए टेंशन लेकर आए हैं. PEOPLE’s INSIGHT, JVC, Chanakya Strategies, MATRIZE, Poll Diary, P MARQ, People’s Pulse, DV Research, WeePreside, Mind Brink ने नतीजों को लेकर अपना अनुमान जारी किया है. इसमें दो सर्वे को छोड़ दें तो अन्य में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है.

एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है. बीजेपी को 39 और आदमी पार्टी को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस को मुश्किल से एक सीट मिलने का अनुमान है. अगर ये अनुमान 8 फरवरीको नतीजों में तब्दील होते हैं तो 2 दशक बाद बीजेपी की दिल्ली की सत्ता में वापसी होगी.

सर्वे बीजेपी आम आदमी पार्टी कांग्रेस
PEOPLE’s INSIGHT 40-44 25-29 0-1
JVC 39-45 22-31 0-2
Chanakya Strategies 39-44 25-28 2-3
MATRIZE 35-40 32-37 0-1
Poll Diary 42-50 18-25 0-2
P MARQ 39-49 21-31 0
People’s Pulse 51-60 10-19 0
DV Research 36-44 26-34 0
WeePreside 18-23 46-52 0-1
Mind Brink 21-25 44-49 0-1
सर्वे में मिलती दिख रही सीटों का औसत 39.2 30.2 0.75

एग्जिट पोल पर किस पार्टी ने क्या कहा?

  1. दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने का कहना है कि हमने ये दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है. 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया था. 2020 में भी हमारी सीटें कम दिखाई गई थीं और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीट कम दिखाई जा रही हैं. बड़े बहुमत से हमारी सरकार बनने वाली है. ये एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
  2. नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, सबसे पहले तो मैं दिल्ली के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतने भारी उत्साह के साथ मतदान किया है. ये साफ है कि 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा. यहां भाजपा की सरकार बन रही है. हम दिल्ली में सुशासन लाएंगे.
  3. कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, मैं एग्जिट पोल में ज्यादा भरोसा नहीं रखता हूं. मैं दावे के साथ कहता हूं कि कस्तूरबा नगर विधानसभा की सीट हम जीतेंगे. हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. जब एक महिला सादिक नगर में पैसे बांट रही थी तो उसकी फोटो खींचकर हमने पुलिस को दी थी.
  4. एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, एग्जिट पोल हमेशा हमारे लिए गलत साबित हुए हैं. हमने हमेशा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है. इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा. कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें. अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
  5. एग्जिट पोल पर दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा, एग्जैक्ट पोल एग्जिट पोल से बहुत अच्छा होने वाला है. प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. मैं दिल्ली की जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं. हम फैसले का इंतजार करेंगे.
  6. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, भाजपा पिछले 5 साल से लगातार आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के बीच में लेकर जा रही थी. जनता को यह समझ आया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को ठगा है. अब ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular