Thursday, March 20, 2025
HomeIndiaपीएम मोदी का महाकुंभ दौरा रद्द हो सकता है, 5 फरवरी को...

पीएम मोदी का महाकुंभ दौरा रद्द हो सकता है, 5 फरवरी को जाने वाले थे प्रयागराज

DESK: प्रधानमंत्री मोदी को 5 फरवरी को प्रयागराज जाना था. उनका ये दौरा रद्द हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें किमहाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी. इसका पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति के मौके पर हुआ था. मौनी अमावस्या को दूसरा अमृत स्नान था. अभी महाकुंभ के तीन महास्नान बाकी हैं.

तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन होगा, जिसका ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. चौथा महास्नान माघ पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी को होगा, जिसका ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 19 मिनट से लेकर 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी महास्नान होगा. इसका ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 9 मिनट से लेकर 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा.

भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई

महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान वाले दिन भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई और 60 लोग घायल हुए. इसमें से कई लोग अपने घर चुके हैं. कुछ का इलाज चल रहा है. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर दिया है. विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है.

चश्मदीदों ने बताया आखिर क्या हुआ था

हादसे के बाद कई चश्मदीद भी सामने आई हैं, जिन्होंने मौनी अमावस्या की उस रात की कहानी बयां की है. विवेक दुबे और राहुल मिश्रा बताते हैं, मौनी अमावस्या की रात करीब 12 बजे अनाउंसमेंट हुआ कि अमृत स्नान का समय हो गया है. संगम द्वार के बाहर लाखों लोग सोए हुए थे. आने-जाने वाला रास्ता एक ही कर दिया गया था.

पुलिस वाले जबरन लोगों को उठा रहे थे

उन्होंने बताया, लोग दूर-दूर से सफर करके आए थे तो ऐसे में वो संगम के किनारे ही सो गए, ताकि भोर में स्नान करने के बाद वहां से निकल सकें.रात 12 बजे पुलिस वाले जबरन लोगों को हूटर बजा के उठा रहे थे और कह रहे थे कि अमृत बरस रहा है, अभी जाके नहा लो. इसके बाद श्रद्धालु संगम नोज की तरफ निकल पड़े. अब जो पब्लिक आ रही थी, वो और जो सोई हुई थी वो भी साथ हो गए.

उन्होंने बताया, संगम नोज पर पब्लिक का दबाव बढ़ चुका था. पुलिस दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थी. उनका फोकस अखाड़ों के स्नान पर था. अचानक संगम नोज पर आने-जाने वाली भीड़ एक हो गई. सोए हुए लोगों पर चढ़ने लगे, जो लोग नहा कर कपड़े पहन रहे थे और जो लोग अपनों का इंतजार कर रहे थे, उन पर भीड़ चढ़ बैठी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular