Seema Haider in Mahakumbh: सीमा हैदर, जो अब सीमा सचिन मीणा बन चुकी हैं. चार बच्चों को लेकर 2023 में गैर कानूनी तरीके से भारत आ गई थीं. अब पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने पड़ोसी देश की सरकार से अपने बच्चों से मिलने और उन्हें अपने पास रखने में मदद करने की अपील की है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी किया और अपने संदेश में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से इंसाफ की गुहार लगाई है.
आपको बता दें कि गुलाम हैदर अपने पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से 2023 के अंत से ही अपने बच्चों की कस्टडी लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं सीमा और सचिन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे.
सीमा की इच्छा संगम में नहाने की
सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि महाकुंभ जाने की मेरी इच्छा थी, लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण नहीं जा सकती. सचिन ने भी कहा कि अभी सीमा को मेरी जरूरत है, उसका ध्यान रख रहा हूं, लेकिन फरवरी में मैं प्रयागराज जाऊंगा. सीमा ने कहा कि मेरे भैया और हमारे वकील एपी सिंह भी प्रयागराज जा रहे हैं तो हमने उनसे अपील की है कि वो हमारी तरफ से संगम में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ा दें.
फोन से देख रही हैं महाकुंभ
सीमा हैदर ने कहा कि महाकुंभ इतना भव्य हो रहा है, मेरा भी बहुत मन था, लेकिन मैं नहीं जा पा रही हूं. ठंड कम होते ही सचिन जाएंगे, मैं यहां से दर्शन कर रही हूं. रोज हर पल की जानकारी मोबाइल से देखती रहती हूं, लेकिन हम वहां जरूर जाएंगे.
कैसे भारत पहुंची थीं सीमा हैदर?
सीमा अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए भारत आईं थी, जिससे उनकी मुलाकात TIKTOK के जरिए हुई थी. वो गैर कानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुई थीं. उन्हें ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह की मदद से उनकी शादी भारतीय परंपरा के अनुसार हुई थी.