उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाले एक महिला कांस्टेबल ने एक नेवी के जवान पर आरोप लगाया है कि उसने महिला के साथ कई बार रेप किया. महिला ने कहा कि नेवी के जवान ने पहले महिला से शादी का झूठा वादा किया और फिर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद युवक ने दूसरी लड़की से शादी तय कर ली. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल नेवी का जवान रायबरेली का रहने वाला है, जिसका नाम कृष्ण प्रताप सिंह है. उसकी बहन की शादी कानपुर के बिधनू में हुई है, जहां महिला कांस्टेबल रहती है. बहन के ससुराल में युवक का आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से महिला कांस्टेबल और कृष्ण प्रताप सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ीं. महिला कांस्टेबल ने बताया कि पहले मना करने के बावजूद कृष्ण उसकी तैनाती वाली जगह पर पहुंच जाता था. उसने महिला कांस्टेबल से प्यार का दावा किया और शादी करने की बात कही.
जवान ने कई बार किया रेप
महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि साल 2023 में कृष्ण ने उसे कानपुर सेंट्रल में मौजूद अतिथि गैलेक्सी होटल में बुलाया. सबसे पहले उसने महिला कांस्टेबल का वहीं पर रेप किया. इसके बाद उसने प्रयागराज ले जाकर महिला कांस्टेबल का रेप किया. यही नहीं फिर कृष्ण ने महिला को लखनऊ के एक होटल में बुलाया और तीन दिन तक उसे जबरदस्ती वहां रोककर उसका रेप किया. इस सब के बीच कृष्ण के पिता महिला के घर पर रिश्ते की बात करने आए, लेकिन उन्होंने बेटे के नेवी में होने की बात करते हुए 20 लाख रुपये और कार की डिमांड की और कहा कि बिना गाड़ी और पैसों के शादी नहीं होगी.
“जिंदा लाश बन गई हूं”
इसके कुछ ही दिन बाद जानकारी मिली की नेवी के जवान कृष्ण की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली एक लड़की से पक्की हो गई है. महिला कांस्टेबल ने कहा कि कृष्ण प्रतापगढ़ वाली लड़की के साथ 21 फरवरी को तिलक और 24 फरवरी को शादी करने जा रहा है. मैं तो जिंदा लाश बन गई हूं. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.