Thursday, March 20, 2025
HomeIndiaक्राइम सीरियल देखा, फिर फेक किडनैपिंग का बनाया प्लान, घरवालों को भी...

क्राइम सीरियल देखा, फिर फेक किडनैपिंग का बनाया प्लान, घरवालों को भी छकाया… गजब शातिर निकले ये 3 स्कूली बच्चे

ऐसा कहा जाता है कि बच्चे बड़ी जल्दी चीजों को सीखते हैं इसलिए इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वो टीवी या फिर फोन पर क्या देख रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया. यहां तीन बच्चों ने अपनी ही फेक किडनैपिंग की कहानी पुलिस को बता दी. बाराबंकी में तीन बच्चों की बताई गई किडनैपिंग की पूरी स्टोरी झूठी निकली. जांच में सामने आया कि बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते थे. घर वालों के दबाव के चलते बच्चे घर से तो जरूर निकले लेकिन उन्होंने बैग रास्ते में ही कहीं रख दिया और घूमते रहे, फिर किसी राहगीर के फोन से घर वालों को किडनैपिंग की पूरी झूठी कहानी बता डाली.

बच्चों के बयान के आधार पर जब पुलिस वालों ने अपनी तहकीकात शुरू की और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरा सच सामने आ गया. बाद में बच्चों ने बताया कि क्राइम सीरियल्स और मूवी देखकर उन्होंने यह पूरा प्लान बनाया था.

स्कूल नहीं जाना चाहते थे बच्चे

पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के दशहराबाग के पास नीलकंठ चिल्ड्रेंस एकेडमी से जुड़ा है. यहां पढ़ने वाले तीन बच्चे, जिसमें दो सगी बहनें और एक पड़ोस में रहने वाला लड़का शामिल हैं, ये तीनों छठी और सातवीं के छात्र हैं. इन तीनों ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी गढ़ डाली. बच्चे घर वालों के डर से बैग लेकर स्कूल जाने के लिये जरूर निकले, लेकिन पहुंचे नहीं. रास्तें में तीनों ने कहीं अपना बैग रखा और काफी देर तक घूमते रहे, फिर काफी देर के बाद एक राहगीर के फोन से परिजनों को अपने अपहरण की झूठी कहानी बताई.

पुलिस की जांच में खुला मामला

अपहरण की बात सुनकर बच्चों के माता-पिता के हाथ-पैर फूल गये और वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बच्चों से एक-एक बात की जानकारी ली लेकिन जब पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की और बच्चों के बयान के आधार पर रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरी कहानी ही उल्टी निकली. जांच में पता चला कि बच्चे झूठ बोल रहे हैं और उनका कोई अपहरण हुआ ही नहीं था, बल्कि वह स्कूल नहीं जाना चाहते थे. घरवालों के डर से वह घर से निकले लेकिन फिर घूमने-फिरने निकल गये. पुलिस की पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें ये आइडिया मोबाइल और टीवी पर क्राइम सीरियल्स और मूवी देखकर आया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular