New SUV in India: बाजार में बढ़ती एसयूवी की डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां नई कारों को लॉन्च करने वाली है। जून के महीने में मारुति सुजुकी से लेकर हौंडा और हुंडई अपनी एक नई एसयूवी को लांच करेगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हें एसयूवी की पूरी डिटेल देंगे।
Honda Elevate
हौंडा भी अपनी नई एलीवेट को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है। इसका मुकाबला ह्युंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा और किया सेल्टोस से होने वाला है। इसे 6 जून को लांच किया जाएगा। होंडा एलिवेटर एसयूवी में सनरूफ, रूफ रेल्स, बॉडी कलर आरबीएल, शर्क फिन एंटीना के साथ 1.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह एक नई पीढ़ी की एसयूवी होगी जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी मिलने वाला है। वह हायर वेरिएंट में ADAS फीचर भी दिया जाएगा।
Maruti Jimny
मारुति सुज़ुकी के पहले ऑफरोडर एसयूवी जिम्नी को भी 6 जून को लॉन्च किया जा रहा है। इसके 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुके हैं। इसमें 1.5 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जिसे 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पॉवर के मामले में डीसेंट होने वाली है लेकिन इसमें फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।
Mercedes SUV
इस महीने मर्सिडीज अपनी दो नई एसयूवी को लांच करेगी। इसमें पहली मर्सिडीज क्यूएसक्यू (Mercedes EQS SUV) होगी जिससे कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। वहीं दूसरी मर्सिडीज एनजीएसएल (Mercedes AMG SL) होने वाली है, जिसे 22 जून को लांच किया जाएगा। यह दोनों एसयूवी काफी दमदार होने वाली है। वहीं उनके चाहने वालों की संख्या भी भारत में काफी ज्यादा है।
Hyundai Exter
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) के जरिए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंटर करने वाली है। इसे कुछ ही हफ्तों में लांच कर दिया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है इसीलिए इसकी चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। फिलहाल इसके 11000 से ज्यादा बुकिंग हो चुके हैं और इसके चार वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध होंगे। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा। यह कार काफी लोगों को पसंद आने वाली है।