Tuesday, December 5, 2023
HomeMOREटेकBSNL लाया ऐसा अनोखा प्लान कि जियो-एयरटेल की सिट्टी बिट्टी गुल, 5...

BSNL लाया ऐसा अनोखा प्लान कि जियो-एयरटेल की सिट्टी बिट्टी गुल, 5 रुपये खर्च कर सालभर तक मिल रही यह सुविधाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSNL: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल के अब एक नहीं बल्कि कई फाड़ू प्रीपेड प्लान जियो और एयरटेल पर भारी पड़ रहे हैं। अगर आप बीएसएनएल यूजर्स हैं तो फिर यह बढ़िया मौका है, क्योंकि बार ऐसे मौके नहीं आते हैं, जिनका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं।

आज बीएसएनएल के जिस प्रीपेड प्लाान के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसकी कीमत बेनिफिट्स के हिसाब से ज्यादा नहीं है। प्रीपेड प्लान के रेट और सुविधा सुन जियो और एयरटेल यूजर्स का दिमाग भी चकरा गया है, जिन्होंने अपना माथा पड़ लिया है। दरअसल, बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान का प्राइस 1515 रुपये तय किया गया है, जो यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी है।

1515 रुपये में मिल रही यह बंपर सुविधाएं

देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएलके प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत 1515 रुपये तय की गई है। इस प्लान में यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 2जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है।

इसके अलावा यूजर्स को अनिलिमिटेड कॉलिंग के अलावा एक साल यानि 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है। यह सभी सुविधाएं लोगों का दिल जीतने का काम कर रही हैं। प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। आपने तनिक भी देरी की तो फिर अफसोस करना होगा, जो आपके लिए बहुत जरूरी है। इस पलान में हर महीने का खर्च निकालें तो 126 रुपये आएगा। प्रतिदिन के हिसाब से खर्च निकाले तो करीब 5 रुपये कम आएगा।

बिना डेटा के भी चलेगा इंटरनेट

बीएसएनएल का यह प्लान ऐसा है कि डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा, जो लोगों का दिल जीतने का काम कर रहा है। प्रतिदिन डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट 40KBPS की रफ्तार से चलता रहेगा, जो यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी है। इसलिए यूजर्स इस प्लान को बढ़चढ़कर करा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News