Whatsapp: कई बार ऐसा होता है कि कॉल पिक नहीं हो पाती और मिस्ड कॉल देख नहीं पाते. ऐसे में मिस्ड वॉट्सऐप कॉल को और अधिक वीजीबल बनाने के लिए, मेटा की कंपनी वॉट्सऐप ने एक फीचर जोड़ा है. ये फीचर कॉल बैक करने का है. प्लैटफॉर्म ने अब ‘Call back’ फीचर जोड़ दिया है. WABetaInfo के अनुसार प्लैटफॉर्म पर उसने Call back का ऑप्शन देखा है.
कैसे काम करता है ‘Call back’ फीचर ?
WABetaInfo के स्क्रीनशॉट के मुताबिक ‘Call back’ फिलहाल इवेंट मैसेज में आ रहा है, जो तब दिखता है, जब WhatsApp पर कोई कॉल मिस हो जाती है.
स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि call back का बटन नजर आ रहा है और कॉल बैक करने के लिए यूजर को सिर्फ ये बटन प्रेस करना होगा.
ये फीचर क्यों लाया वॉट्सऐप ?
WhatsApp यह स्पष्ट करना चाहता है कि मैसेज इवेंट कॉलिंंग बैक के लिए डेडिकेटेड होगा. अगर कोई कॉल मिस हो जाती है तो यहां से कॉल बैक कर सकते हैं.
क्या सभी फोन के लिए आ गया है ये फीचर
फिलहाल इस फीचर को सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इसलिए पहले इसका बीटा टेस्टर्स प्रयोग करेंगे और इसके बाद सभी ios और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे जारी किया जाएगा.