Saturday, December 2, 2023
HomeMOREटेकवर्ल्ड म्यूजिक डे पर आधा हो जाएगा स्पीकर्स, ईयरबड और बूमबॉक्स का...

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर आधा हो जाएगा स्पीकर्स, ईयरबड और बूमबॉक्स का दाम, Sony का जबरदस्‍त ऑफर, कहां से खरीदें आप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. वर्ल्ड म्यूजिक डे (21 जून) पर सोनी कंपनी स्पीकर्स, ईयरबड, साउंडबार, बूमाबॉक्स, ईयरबड और हेडफोन पर डिस्काउंट दे रही है. सोनी का ये ऑफर 16 से 21 जून के बीच उपलब्ध रहेगा. वर्ल्ड म्यूजिक डे पर मिलने वाले ऑफर में आपको 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें कैशबैक शामिल होगा.

सोनी के डिस्काउंट ऑफर का फायदा अगर आप लेना चाहते हैं, तो कंपनी की ऑफिशियल साइट और नजदीकी आउटलेट से इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं. वहीं यहां हम आपको सोनी के सिलेक्टिव स्पीकर्स, ईयरबड और हेडफोन पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी दे रहे हैं.

Sony WF-1000XM4 ईयरबड पर ऑफर

सोनी के इस ईयरबड की ओरिजनल प्राइस 26,990 रुपये है, जिसे आप 10,000 रुपये की छूट पर केवल 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा सोनी की ओर से 1,887 की लो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.

Sony WH-1000XM5 वायरलेस हेडफोन

सोनी के इस हेडफोन को आप 8000 रुपये की छूट पर केवल 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही हेडफोन पर आपको 2000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है. Sony WH-1000XM5 वायरलेस हेडफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में मौजूद हैं.

Sony SRS-XP500 Portable Wireless स्पीकर

सोनी के इस स्पीकर की प्राइस 35000 रुपये है, जिसे आप केवल 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Sony SRS-XP500 Portable Wireless स्पीकर को आप 3,110 रुपये की लो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

Latest News