Jio Cheapest Plan: मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनियों में काफी तगड़ा कॉम्पीटशन चल रहा है। सभी कंपनियां अपने-अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान पेश कर रही हैं। जिसमें Airtel, Jio, Vi, BSNL आदि शामिल हैं। इसमें जीओ की बात करें तो ये कंपनी यूजर्स के लिए कमाल का प्लान पेश कर रही है। ये प्लान एक सालाना वैलिडिटी के साथ में आता है। जियों के इस प्लान की कीमत 2545 रुपये है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
जियों का 2545 रुपये प्लान
वहीं जियों के 2545 रुपये की कीमत वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 336 दिन यानि कि पूरे साल की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है। इसमें आपको वैधता के साथ में 504 जीबी का डाटा मिलेगा। वहीं डेली डेटा खत्म होने के बाद बाद इंटरनेट की स्पीड 64केबीपीएस हो जाएगी। ये अनलिमिटेड 5जी डाटा के साथ में भी आता है। इसके साथ में इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सेवा दी जा रही है। इसके अलावा जीयो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।
क्या होगी एक दिन की कीमत
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस प्लान की कीमत 2545 रुपये है। इस प्लान के 1 दिन की कीमत तकरीबन 7 रुपये है। ऐसे में 1 महीने की कीमत 210 रुपये होगी। ऐसे में देखा जाए तो इसे बुरी डील नहीं कहा जा सकता है।
फटाफट जानें जियों का 895 रुपये का प्लान
वहीं आपको बता दें इस समय जियों के पास 895 रुपये का प्लान भी है। ये सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए ही है। इसमें 336 दिन की वैलिडिटी भी दी जा रही है। इस प्लान में आपको हर रोज 2 जीबी का डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 मैसेज की सुविधा मिल रही है। इसमें यूजर्स को 12 साइकल्स के हिसाब से भी दिया जाएगा। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड आदि का मुफ्त में एक्सेस भी दिया जाएगा।