WhatsApp Chat Lock: वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद चैट लॉक फीचर को सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का यह नया फीचर यूजर्स की प्रिवेसी और सिक्योरिटी को और मजबूत बनाने का काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स को लॉक कर सकते हैं। फीचर को इनेबल करने के बाद लॉक की गई चैट आर्काइव के ऊपर ‘Locked Chats’ नाम के फोल्डर में शिफ्ट हो जाएंगी।
इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही ऐक्सेस किया जा सकता है। यह फेस अनलॉक के साथ काम करेगा या नहीं इस बारे में अभी Meta ने कोई जानकारी नहीं दी है। खास बात है कि वॉट्सऐप लॉक किए गए चैट्स के नोटिफिकेशन्स को भी ऑटोमैटिकली हाइड कर देता है।
ऐसे करें चैट लॉक
1- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
2- अब आप उस पर्सनल या ग्रुप चैट को सेलेक्ट करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
3- इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर के बगल में इंडिविजुअल या ग्रुप के नाम पर टैप करें।
4- नीचे स्क्रॉल करके ‘Lock Chat’ पर टैप करें।
5- अब इसे पासवर्ड या बायोमेट्रिक वेरिफाइ करें।
🆕 privacy feature just dropped 🔒
With Chat Lock, now you can keep your most private and personal conversations under lock and key with a password. pic.twitter.com/NsM5NOka9A
— WhatsApp (@WhatsApp) May 15, 2023
ऐसे करने के बाद वॉट्सऐप कन्वर्सेशन लॉक हो जाएगा और चैट ऐक्सेस करने के लिए आपको अपनी होम स्क्रीन को नीचे ड्रैग करना होगा। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सभी ग्लोबल यूजर्स तक यह आने वाले दिनों में पहुंच जाएगा।