मोतीहारी: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदी एक ट्रक को जब्त किया है। इसके अलावा, ट्रक से शराब को अनलोड कर पिकअप वाहन में लादा जा रहा था, जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर किया गया। एसपी को पंजाब से अवैध शराब आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मेहसी पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक और पिकअप वाहन को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त कारोबारी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की विशेष टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद राज्य में शराब की अवैध तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग इस पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन शराब माफिया नए-नए तरीकों से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।