मोतिहारी: होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी (डीएम) श्री सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पताही थाना क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है, जिसमें किसी भी प्रकार की जबरदस्ती की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग रंग-गुलाल से बचना चाहते हैं, उनके साथ जबरदस्ती न की जाए। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर, आपसी सौहार्द और समरसता के साथ होली मनाने की अपील की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की सख्त हिदायत
फ्लैग मार्च से पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी (CO) और पताही थाना प्रभारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। साथ ही, हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि होली के अवसर पर किसी भी तरह के हुड़दंग की घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है, तो उसमें शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने और पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जिलेवासी सौहार्द का परिचय देंगे और होली को उल्लासपूर्वक मनाएंगे। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की उपस्थिति से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। प्रशासन का यह कदम त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए उठाया गया है।