Motihari News, पताही: होली के दिन पताही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष विनित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बखरी गांव में छापेमारी कर 1754 बोतल नेपाली सोफिया ब्रांड की शराब बरामद की। शराब को एक घर के किचन और जमीन के अंदर छुपा कर रखा गया था। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर सुबोध राम को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
होली के मौके पर शराब की तस्करी की आशंका को देखते हुए पताही पुलिस पहले से ही सतर्क थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बखरी गांव में बड़े पैमाने पर शराब की खेप छुपाकर रखी गई है और इसे होली के दौरान बेचा जाना है। सूचना मिलते ही पताही थानाध्यक्ष विनित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी, दरोगा अजय कुमार, अखिलेश राय और अन्य पुलिस बल शामिल थे।
घर के अंदर छुपाई गई थी शराब
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बखरी गांव में एक घर की तलाशी ली। किचन में छानबीन करने पर पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद गहराई से जांच की गई। जमीन की खुदाई करने पर बड़ी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई। कुल 1754 बोतल शराब जब्त की गई, जिसे तस्कर द्वारा चोरी-छिपे सप्लाई करने की योजना थी।
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी सुबोध राम को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं।
शराब माफियाओं में हड़कंप
पताही पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष विनित कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी हालत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
होली पर शराब तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद कई जगहों पर चोरी-छिपे शराब बेची जाती है। खासकर त्योहारों के दौरान इसकी तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस ने पहले से ही निगरानी बढ़ा दी थी। पताही पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।