मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीसरी मौत हो गई है। सोमवार को हुए इस दर्दनाक दुर्घटना में युवती के मंगेतर और भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान मंगलवार को उसने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवती के भाई और मंगेतर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद वह जिंदगी की जंग हार गई।
इस घटना से परिवार और गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।