Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशअंतर्राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर अपने बेहतरीन भूमिका निभाने में अव्वल...

अंतर्राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर अपने बेहतरीन भूमिका निभाने में अव्वल कर्मी हुए सम्मानित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंतर्राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर अपने बेहतरीन भूमिका निभाने में अव्वल कर्मी हुए सम्मानित

सिकरहना: (रत्नेश कुमार) अन्तरराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल ढाका मे एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी ढाका , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अस्पताल के उपाधीक्षक के नेतृत्व मे पल्स पोलियो अभियान  मे बेहतर टीकाकर्मी के रूप मे चयनित एक  ए एन एम ,दो आशा कार्य कर्ता ,दो आंगनबाडी सेविका को ” बेस्ट टीकाकरण अवार्ड ” से  सम्मानित किया गया । वहीं इस मौके पर अभियान की सफलता मे पोलियो के नोडल के रूप मे इमारानुल्लाह अंसारी (लिपिक), कोविड वैक्सीनेशन के तीन भेरिफायर व सी सी एच राजेश कुमार को सम्मानित किया गया । 

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद व उपाधीक्षक कर्नल डा एन के साह ने पोलियो अभियान, नियमित टीकाकरण व कोविड वैक्सीनेशन अभियान की सफलता मे ढाका सहित अनुमंडल के तमाम स्वास्थ्य कर्मी,ए एन एम ,आशा व आंगन बाडी सेविका सहित भेरिफायर के रूप मे कार्य रत तमाम वॉलनटियरों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य मे भी तमाम परिस्थितयों मे कोई भी अभियान हो इसी प्रकार पुरी तन्मयता से सफलता हासिल करते रहने की उम्मीद जताई।
 इस मौके पर यूनिसेफ के बी एम सी भागेश्वर चौधरी ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल मे पोलियो अभियान, टीकाकरण कार्यक्रम मे काफी विकट परिस्थित मे भी ढाका की ए एन एम ,जी एन एम,आशा ,आंगनबाडी कार्य कर्ताओ के तन्मयता के साथ कार्य करने का वर्णन करते हुए सम्मानित आशा,आंगन बाडी सेविका व ए एन एम के कार्य प्रणाली की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार के निर्देश पर यह सम्मान ढाका के तमाम  टीकाकर्मी के लिए नया ऊर्जावान साबित होगा। मंच का सफल  संचालन बी सी एम गजनफ्फर आलम ने किया। वही इस अवसर पर डा ऐहतियाम अहमद, डा प्रमोद कुमार, सोहैल अख्तर, बी एच  एम संजय कुमार व प्रधान लिपिक आशुतोष पाण्डेय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। इस मौके  होली मिलन समारोह का सफल आयोजन संपन्न किया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News