DESK: सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) के उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 276.50 रुपये, जबकि 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 691.00 रुपये बढ़ा दी गई है। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 15.50 रुपये बढ़ गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है। नयी दरें एक अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।
कामर्शियल सिलेंडर उपभोक्ताओं के ऊपर गैस सिलेंडर का बोझ बढ़ गया है। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2228.00 रुपये से बढ़कर 2504.50 रुपये पर पहुंच गयी है। इसकी कीमत में 276.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी तरह से 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 5563.00 रुपये से बढ़ाकर 6254.00 रुपये कर दी गई है। इसकी कीमत में 691.00 रुपये की वृद्धि की गई है।
ऐसे सिलेंडर होटलों सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग में लाए जाते हैं। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 738.00 रुपये से बढ़कर 753.50 रुपये हो गई है। इसकी कीमत 15.50 रुपये बढाई गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया गया है| बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1048.00 रुपये जबकि पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 386.00 रुपये पर यथावत रखी गई है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही घरेलू उपभोक्ताओं पर महंगाई का बोझ पड़ा था। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया। इस कारण पहली बार एक सिलेंडर की कीमत एक हजार के पार चली गई। अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। इससे होटलों में खाना भी अब महंगा पड़ने वाला है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी लगातार बढ़ती जा रही हैं इससे महंगाई का असर लोगों पर होने लगा है।