अभियान : न्याय के साथ विकास के बाद समाज सुधार अभियान पर CM नीतीश कुमार

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PATNA:-बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान की शुरूआत आज बापू की कर्मस्थली चंपारण से कर रहें हैं।उनकी पहली जनसभा मोतिहारी मे आयोजित की जा रही है जिसमें पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंरपारण के लोग शामिल होगें.नीतीश कुमार इन जनसभाओं के माध्यम से सामाजिक कुरितियों को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे.

नीतीश कुमार नशामुक्ति,शराबबंदी ,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों की चर्चा अपने संबोधन में केरेंगे और उपस्थित लोगों से इस अभियान मे सक्रिय भागेदारी निभाने का आह्यवान करेंगे.
नीतीश कुमार के इस अभियान में महिलाओं को विशेष रूप से फोकस किया गया है और उनकी हरेक जनसभा में जीविका दीदी समेत दूसरे सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के के तहत राज्य के सभी 9 प्रमंडल का दौरा कर रहें हैं।इन 9 प्रमंडल के 6 प्रमंडल में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि पटना समेत तीन प्रमंडल में दो-दो जगहों पर जनसभा को संबोधित करेगें.
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार आज 22 दिसंबर को मोतिहारी से समाज सुधार अभियान की शुरूआत कर रहें हैं।मोतिहारी के बाद नीतीश कुमार 24 दिसंबर को गोपालगंज 27 दिसंबर को सासाराम 29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर,30 दिसंबर को समस्तीपुर की यात्रा करेंगे..वहीं नीतीश कुमार 4 जनवरी को गया ,6 जनवरी को बेगूसराय, 8 जनवरी को जमुई और 11 जनवरी को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे..
सीएम नीतीश कुमार की 9 जिला में जनसभा आयोजित हो रही है जिसमें आस-पास के जिलों के लोग भी शामिल होगें। मोतिहारी आयोजितप हली जनसभा में पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण को लोग शामिल होगें जबकि गोपालगंज की सभा में सीवान, सारण और गोपालगंज, सासाराम में आयोजित जनसभा में भोजपुर,रोहतास,बक्सर और कैमूर, मुजफ्फरपुर आयोजित जनसभा में मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी,वैशाली और शिवहर के लोग शामिल होगें वहीं समस्तीपुर में दरभंगा.मधुबनी.समस्तीपुर के लोग, गया में आयोजित जनसभा में गया,जहानाबाद,अरवल,नवादा और औरंगाबाद के लोग शामिल होगें जबकि बेगूसराय में आयोजित सभा में मुंगेर,बेगूसराय और शेखपुरा के लोग, जमुई की जनसभा में जमुई.खगरिया लखीसराय और अंतिम पूर्णिया की जनसभा में पूर्णिया,कटिहार,अररिया एवं किशनगंज जिला के लोग शामिल होंगे.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment