पूर्णिया। निगरानी ने बुधवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है। पूर्णिया के अवर निबंधक उर्मिलेश कुमार के पूर्णिया और पटना स्थित आवास की तलाशी ली जा रही है। पूर्णिया स्थति आवास से चार लाख 27 हजार छह सौ रुपये बरामद की गई है। साथ ही निगरानी के अधिकारियों ने अलग-अलग बैंकों के छह पासबुक भी जब्त किए हैं। इन बैंकों में 25 लाख से ज्यादा की राशि जमा है।
अवर निबंधक के घर से लाखों रुपये के इन्वेस्टमेंट पेपर और जेवरात भी मिले हैं। निगरानी ने उर्मिलेश कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया है। उनके पटना के राजीव नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है। उर्मिलेश रोहतास जिले के रहने वाले हैं।