इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों में 74 परीक्षार्थी निष्कासित, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से रखी गयी नजर

Top Bihar
5 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना. बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा मंगलवार को 38 जिलों में 1,471 केंद्रों पर शुरू हुई. पहले दिन पहली पाली में गणित (साइंस) और दूसरी पाली में आर्ट्स व वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा हुई. इस दौरान 16 जिलों से 74 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं,सुपौल में दो, जहानाबाद व नालंदा में एक-एक फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया.परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की चुस्ती दिखी. सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जा रही थी. परीक्षार्थियों ने गणित की परीक्षा पूछे गये प्रश्नों को आसान बताया.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. राज्य भर में पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कोरोना के संबंध जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की गयी. राज्यभर के 38 जिलों में 1,471 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. केंद्रों पर पुलिस की चुस्ती दिखी. सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जा रही थी. पुलिस की सख्ती के कारण परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई नहीं फटका. पहली पाली में 9:30 से 12:45 बजे तक तो दूसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक परीक्षा ली गयी. पहले दिन पहली पाली में मैथ तथा दूसरी पाली में आर्ट्स व वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा हुई.
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कॉपियों पर परीक्षार्थियों के फोटो थे. प्रश्नपत्र 10 सेट में था. आसपास किसी भी परीक्षार्थियों का प्रश्न नंबर से मैच नहीं कर रहा था. इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,45,939 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें 6,97,421 छात्र जबकि 6,48,518 छात्राएं होंगी. पहले दिन प्रथम पाली में मैथ की परीक्षा के लिए पूरे राज्य से कुल 4,52,810 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. वहीं, आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा हुई,  जिसमें शामिल होने के लिए राज्य से कुल 6,88,833 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. द्वितीय पाली में ही वोकेशनल कोर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा हुई. पहली पाली में मैथ की परीक्षा देकर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने प्रश्न को इजी बताया. परीक्षार्थियों ने कहा कि पैटर्न से काफी फायदा मिला. पटना जिले में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों जेडी वीमेंस कॉलेज, केबी सहाय उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर एवं एसआरपीएस प्लस टू विद्यालय गर्दनीबाग का औचक निरीक्षण किया. इन केंद्रों पर परीक्षा संचालन के व्यवस्था की समीक्षा की गयी. आनंद किशोर ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों से प्रश्नपत्र पैटर्न, परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों और दिये गये 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों के विकल्प के संबंध में जानकारी ली. इसी दौरान अध्यक्ष ने विजिटर रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किया. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर सहित कई अन्य केंद्रों का मंगलवार को निरीक्षण किया.
आज फिजिक्स व अंग्रेजी की होगी परीक्षा
14 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में साइंस के परीक्षार्थियों के लिए फिजिक्स वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी. मॉडल केंद्र बना आकर्षण का केंद्र : सभी जिलों में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन्हें खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. इन परीक्षा केंद्रों पर फूल, गुब्बारों, कार्पेट की व्यवस्था की साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए अलग से हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. सिर्फ छात्राओं के लिए ही आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. यहां वीक्षक से लेकर केंद्राधीक्षक तक सभी महिलाएं ही दिखीं.
मैथ के प्रश्नपत्र वायरल होने की फैली अफवाह : पहली पाली में मैथ की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर फैल गयी. हालांकि परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्नपत्र मैच नहीं किया.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment