रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।
बाराचट्टी (गया)गया उत्पाद पुलिस ने कार में तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी है। कार से बरामद 576 बोतल अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है।जिसके लिए जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग और छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को समेकित जाँच चौकी सूर्यमंडल पर तैनात उत्पाद पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह अपने जवानों के साथ वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रहे थे।
Whatsapp Group:- Join Now
इस दौरान पुलिस ने झारखंड की ओर आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया,लेकिन कार चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगा।जब जवानो ने कार का पीछा किया तो वाहन चालक केशापी के पास वाहन छोड़ मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की।पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।वहीं तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।इस अभियान में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के साथ सहायक सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार,सिपाही प्रदीप कुमार,नीरज कुमार मौजूद थे।