एक्शन में सीएम नीतीश, बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?, देखिए पूरी लिस्ट

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना . इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार ने राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कई चीजों पर पाबंदियां लगाई गयी हैं. दरअसल मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसके बाद बिहार में कड़ी पाबंदियों को लेकर बड़े निर्णय लिए गए.

नीचे देखें पूरी सूची
1. आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें 8 बजे तक खुली रहेंगी.
2. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
3. कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के स्कूल और सभी कॉलेज  50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.
हालांकि ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे.
4. क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे.
5. कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के कोचिंग क्लास 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.
6. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.
7. सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे, केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे.
8. सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे.
9. रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे.
10. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी.
11. सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
12. शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment