एक बार फिर एसपी की बनाई टीम ने मोतिहारी पुलिस की बजाई डंका, उड़ीसा से चोरी हुई 30 लाख की मोबाईल फोन को उड़ीसा पुलिस के साथ छापेमारी कर उड़ीसा पुलिस के किया हवाले।

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्वी चंपारण: (दिव्यांशु रमन) एक बार फिर घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने मोतिहारी पुलिस की बजाई डंका, उड़ीसा से चोरी हुई 39 लाख की मोबाईल फोन को उड़ीसा पुलिस के साथ छापेमारी कर उड़ीसा पुलिस के किया हवाले।

दूसरे राज्यों से महँगे महँगे फोन दूकानों से चुरा कर बिहार में भाग आना और वो भी मोतिहारी जिले के बॉर्डर ईलाके में जाकर छुप जाना ये कोई आमबात नहीं है लेकिन फिर भी जब भनक लग जाती है मोतिहारी पुलिस को तो चोरी की मोबाईल चोर किसी भी जगहों पर छुपा ले पुलिस की नजरों से बच नही सकता.
ताजा मामला उड़ीसा से जुड़ा है जहाँ पर 21-01-2022 को उड़ीसा के बालंगिर टाउन थाना क्षेत्र से पॉपुलर दुकान का शटर काट कर सुबह के 3 बजे 50 लाख रूपए का मोबाईल फोन चोरी कर लिया और वहाँ से बिहार भाग निकले फिर जब उड़ीसा पुलिस ने जाँच की तो मोतिहारी पहुँची और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को सारी जानकारी दी फिर देर ना करते हुए एसपी ने तुरंत एक टीम बनाई जिसमें टाऊन इंस्पेक्टर विजय कुमार राय,थानाध्यक्ष घोड़ासहन अखिलेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष छौड़ादानो मनोज कुमार,थानाध्यक्ष जितना अनिल कुमार,थानाध्यक्ष झरोखर मनोज कुमार तकनीकी शाखा प्रभारी मनीष कुमार,सिपाही मुन्ना,चिरंजीवी को छापेमारी की जिम्मेदारी दी. 
टीम ने तुरंत उड़ीसा पुलिस को लेकर छापेमारी शुरू कर दी फिर उसके बाद 114 पीस महँगे फोन के साथ साथ 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया छापेमारी में बरामद फोन की कीमत30 लाख रूपए की बताई जा रही है।इसके पूर्व में भी 6 जनवरी को घोड़ासहन पुलिस ने 33 फोन जिसकी कीमत 10 लाख की मोबाईल फोन छापेमारी कर बरामद किया था।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment