एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में अपराधियों, माफियाओं की गिरफ्तारी में टॉप पर रहा मोतिहारी जिला,सिर्फ जनवरी में 1199 गिरफ्तारी।

Top Bihar
6 Min Read
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष की अध्यक्षता में हुई मासिक अपराध गोष्ठी,बेहतरीन कार्य करने वाले थानाध्यक्ष होंगे सम्मानित।जनता से रखे सरल व्यवहार, जल्द ही निपटाए लोगों की समस्या:- एसपी डॉ कुमार आशीष

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा सशक्त एवं सुदृढ़ पुलिसिंग हेतु निम्नांकित निर्देश दिए गए:
1. एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं वज्र टीम के साथ क्षेत्रों में ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण को पूर्ण रुप से बंद करने एवं उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार शराब तस्करों एवं गंभीर अपराध के अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
2. जिला के सभी थाना/ओपी में लैंडलाइन फोन को क्रियाशील कर उसे सामान्य जनों तक प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
3. पर्व त्योहारों के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की ससमय बैठक कर सामाजिक सौहार्द के साथ मनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
4. संग्रामपुर थाना अंतर्गत रहुआ चंवर, हरसिद्धि थाना अंतर्गत दामोवृति, बंजरिया थाना में झकिया बाजार एवं जिले के अन्य सुदूर एवं दुर्गम इलाकों में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की प्रतिनियुक्ति दंगा रिजर्व बल के साथ की गई है तथा *ड्रोन* के माध्यम से सभी गई दलदली, दुर्गम एवं सुदूर इलाकों में शराब के विरुद्ध लगातार सघन छापामारी कर अपराधी तत्वों के दुस्साहस को पस्त किया जा रहा है।
5. प्रत्येक दिन सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र की आम जनता से विनम्रतापूर्वक मिलने और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
6. जिले में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया।
7. एक नई व्यवस्था के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण जिले में थाना दिवस का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक बुधवार को पुलिस अधीक्षक स्वयं एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक जिले के विभिन्न थानों में जाकर आम जनता से मिलेंगे। इस व्यवस्था से जन समस्याओं का निष्पादन _ऑन-द-स्पॉट_ थाना स्तर पर ही वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में _जनवरी माह_ में कुल 1199 गिरफ्तारियाँ हुई हैं। इन गिरफ्तारियों में गंभीर शीर्ष में कुल 92 गिरफ्तारियाँ हुई हैं जिनमें हत्या के कुल 36 अपराधी हैं। महत्वपूर्ण बरामदगी में 12 अवैध आग्नेयास्त्र, 21 अवैध कारतूस, 4108.1 लीटर अवैध देशी शराब, 5655.425 लीटर अवैध विदेशी शराब, 163.2 किग्रा गांजा, 80 वाहन, ₹82,269/- नकद, इत्यादि हैं।
इसके साथ ही, 55,924 लीटर अर्धनिर्मित शराब/पाश को विनष्ट किया गया।
हत्या शीर्ष में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियाँ मधुबन (4), ढाका (4), सुगौली (3) एवं फेनहारा (3) में की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी थानाध्यक्षों को उम्दा कार्यप्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।इस अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा सशक्त एवं सुदृढ़ पुलिसिंग हेतु निम्नांकित निर्देश दिए गए:
1. एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं वज्र टीम के साथ क्षेत्रों में ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण को पूर्ण रुप से बंद करने एवं उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार शराब तस्करों एवं गंभीर अपराध के अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
2. जिला के सभी थाना/ओपी में लैंडलाइन फोन को क्रियाशील कर उसे सामान्य जनों तक प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
3. पर्व त्योहारों के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की ससमय बैठक कर सामाजिक सौहार्द के साथ मनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
4. संग्रामपुर थाना अंतर्गत रहुआ चंवर, हरसिद्धि थाना अंतर्गत दामोवृति, बंजरिया थाना में झकिया बाजार एवं जिले के अन्य सुदूर एवं दुर्गम इलाकों में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की प्रतिनियुक्ति दंगा रिजर्व बल के साथ की गई है तथा *ड्रोन* के माध्यम से सभी गई दलदली, दुर्गम एवं सुदूर इलाकों में शराब के विरुद्ध लगातार सघन छापामारी कर अपराधी तत्वों के दुस्साहस को पस्त किया जा रहा है।
5. प्रत्येक दिन सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र की आम जनता से विनम्रतापूर्वक मिलने और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
6. जिले में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया।
7. एक नई व्यवस्था के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण जिले में *थाना दिवस* का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक बुधवार को पुलिस अधीक्षक स्वयं एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक जिले के विभिन्न थानों में जाकर आम जनता से मिलेंगे। इस व्यवस्था से जन समस्याओं का निष्पादन _ऑन-द-स्पॉट_ थाना स्तर पर ही वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में _जनवरी माह_ में कुल *1199* गिरफ्तारियाँ हुई हैं। इन गिरफ्तारियों में गंभीर शीर्ष में कुल 92 गिरफ्तारियाँ हुई हैं जिनमें हत्या के कुल 36 अपराधी हैं। महत्वपूर्ण बरामदगी में 12 अवैध आग्नेयास्त्र, 21 अवैध कारतूस, 4108.1 लीटर अवैध देशी शराब, 5655.425 लीटर अवैध विदेशी शराब, 163.2 किग्रा गांजा, 80 वाहन, ₹82,269/- नकद, इत्यादि हैं।
इसके साथ ही, 55,924 लीटर अर्धनिर्मित शराब/पाश को विनष्ट किया गया।
हत्या शीर्ष में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियाँ मधुबन (4), ढाका (4), सुगौली (3) एवं फेनहारा (3) में की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी थानाध्यक्षों को उम्दा कार्यप्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment