एसपी डॉ कुमार आशीष के पुलिसिंग का जलवा, बड़ी -बड़ी घटना को अंजाम देने के चक्कर में गए जेल की हवा खाने, हथियार के साथ 4 अपराधी हुए गिरफ्तार।

Top Bihar
4 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी: (दिव्यांशु रमण) दिनांक 31.01.2022 को समय करीब 18:10 बजे गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामगढ़वा के पास करीब दर्जन भर अपराधियों के हथियार के साथ लैस होकर किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने वाले हैं।  पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा सूचना के सत्यापन एवं कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं वैज्ञानिक आसूचना के आधार पर छापामारी करते हुए चार सक्रिय अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया।

 इनकी गिरफ्तारी से जिला में घटित कई लूट कांडों का उद्भेदन हुआ तथा इन सक्रिय अपराधियों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा आज रक्सौल थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस में देर रात डकैती करने की योजना थी क्योंकि फ्लिपकार्ट कंपनी में ही काम करने वाला कर्मी द्वारा बताया गया था कि करीब ₹40 लाख रुपया नगद काउंटर में इकट्ठा है  जिसे लूटने की योजना यह सक्रिय अपराधी बना रहे थे। इन लोगों से पूछताछ में बताया गया कि मोतिहारी शहर में हवाई अड्डा इलाके में स्थित रॉयल एनफील्ड एजेंसी के शोरूम से कैश लूटने तथा बेतिया शहर में मीना बाजार स्थित अप्सरा ज्वेलर्स को लूटने की भी इनकी सक्रिय योजना थी। पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध रामगढ़वा थाना कांड संख्या 36/2022 दिनांक 01.02.2022 धारा 414/399/401/402 भादवि एवं 25(1-B)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 20(b)(ii)(c)/22/23 एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गई है।
●गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:
1. विनय कुमार कुशवाहा उर्फ बिट्टू कुशवाहा उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय किशोरी प्रसाद कुशवाहा ग्राम बौधा वार्ड नंबर 11 थाना रामगढ़वा जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी
2. विश्वजीत कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद ग्राम मझौलिया थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर
3. दीपेंद्र कुशवाहा उम्र 19 वर्ष पिता उमाशंकर प्रसाद ग्राम सीतलपुर कनना थाना रक्सौल जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी 
4. रोहित गुप्ता पिता मथुरा प्रसाद ग्राम रामगढ़वा बाजार थाना रामगढ़वा जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी
●बरामद सामान:
1. पिस्टल 01 (जापान में निर्मित)
2. देसी कट्टा 01
3. कारतूस 03
4. चाकू 02
5. मोटरसाइकिल 02
6. मादक पदार्थ लगभग 01 किग्रा
●कांडों का उद्भेदन:
1. रक्सौल थाना कांड संख्या 450/21 दिनांक 14.11.2021 धारा 392 भादवि
2. रक्सौल थाना कांड संख्या 457/21 दिनांक 23.11.2021 धारा 392 भादवि
3. रामगढ़वा थाना कांड संख्या 259/21 दिनांक 09.09.2021 धारा 394 भादवि
4. रामगढ़वा थाना कांड संख्या 19/21 दिनांक 15.01.2021 धारा 395 भादवि
●गठित टीम:
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल सतीश सुमन
2. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रक्सौल शशि भूषण ठाकुर
3. पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सुगौली अंचल
4. पुलिस अवर निरीक्षक इंद्रजीत पासवान थानाध्यक्ष रामगढ़वा
5. पुलिस अवर निरीक्षक विवेक जयसवाल थानाध्यक्ष सुगौली
6. पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार तकनीकी शाखा प्रभारी
7. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार सुगौली थाना
8. पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रमुख कुमार रामगढ़वा थाना
9. सिपाही 854 मुन्ना कुमार तकनीकी शाखा
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम के सदस्यों को ₹10,000/- की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment