Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशकाम की खबर: कहीं आपका PAN Card नकली तो नहीं, ऐसे करें...

काम की खबर: कहीं आपका PAN Card नकली तो नहीं, ऐसे करें पहचान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
काम की खबर: कहीं आपका PAN Card नकली तो नहीं, ऐसे करें पहचान

पैन कार्ड (PAN Card) एक सरकारी दस्तावेज है. बैंकिंग या अन्य फाइनेंस से जुड़े कामों में इसकी जरूरत पड़ती है. बैंक अकाउंट खुलवाने, प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना, वाहन खरीदने या बेचना, आईटीआर (ITR) फाइल करने, 2 लाख रुपये से ऊपर के गहने खरीदने समेत कई ऐसे काम हैं जिनमें पैन कार्ड की जरूरत होती है.

फर्जी पहचान पत्रों के तो मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन अब फर्जी पैन कार्ड के समाचार भी सुनने को मिल रहे हैं. ऐसे में आपका पैन कार्ड असली है या नकली, यह पता लगाने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
ऐसे पता करें अपने PAN Card की पहचान
>> इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं
>> बाई ओर Verify your PAN के लिंक पर क्लिक करना होगा.
>> आपके सामने नया पेज खुलेगा.
>> यहां आपको पैन कार्ड की पूरी जानकारी भरनी होगी.
>> यहां पैन नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
>> जानकारी भरने के बाद पोर्टल पर एक मैसेज आएगा कि जानकारी पैन कार्ड से मेल खाती है या नहीं.
इस तरह आप आसानी से पैन कार्ड की असलियत का पता लगा सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे करें AADHAAR-PAN लिंक
आपको www.incometaxindiaefiling.gov.in साइट पर विजिट करना होगा. यहां पर आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें. एक नया विंडो खुल जाएगा. इस विंडों में अपना आधार नंबर, पैन नंबर, नाम, कैप्चा कोड भरें. इसके बाद Link Aadhar पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो गया.
SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं AADHAAR-PAN
मोबाइल से आपको एक SMS पैन सेवा देने वाली कंपनी NSDL या UTIITL को भेजना होगा. आधार और पैन को लिंक करने के लिए 567678 या 56161 पर एक एसएमएस भेजना होगा. इस फॉर्मेट में एसएमएस भेजना होगा-
>> SMS में आपको UIDPAN लिखना है.
>> इसके बाद स्पेस छोड़कर 12 अंकों का आधार नंबर लिखना है.
>> इसके बाद फिर स्पेस छोड़कर 10 अंकों का पैन नंबर लिखना है.
>> NSDL के लिए 567678 पर मैसेज भेज दें.
>> UTIITL के लिए 56161 पर मैसेज भेज दें.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News