कायाकल्प के तहत डेहरी अनुमंडल अस्पताल को मिल सकता है प्रथम अवार्ड, अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट व अस्पताल का किया निरीक्षण

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोहतास: (कमलेश कुमार) अनुमंडल अस्पताल में लगी ऑक्सीजन प्लांट व कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से आपूर्ति हो रही ऑक्सीजन की जानकारी ली। तथा हो रहे कोरोना जांच व कोरोना संक्रमितों से इलाज की जानकारी ली गई। डीपीएम अजय कुमार सिंह ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के बेड तक पाइप लाइन के सहारे व्यवस्थाएं की गई है। ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कुछ लोगों द्वारा तरह-तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है, जो बेतुका है।। कोरोना संक्रमण बढ़ने व मरीजों की स्थिति बिगड़ने पर यहां बेड से लेकर तमाम सुविधाएं पर्याप्त रूप में है।

 निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में लगे हर्बल प्लांट अन्य फूल पौधे, वाहन स्टैंड, मरीजों के लिए आरओ का पानी तमाम अन्य सुविधाओं को देख अधिकारी प्रसन्न हुए। डीपीएम ने कहा कि बिहार सरकार कायाकल्प योजना के तहत सभी व्यवस्था से परिपूर्ण व सुसज्जित अस्पतालों को पुरस्कृत करती है। पिछले वर्ष काराकाट पीएचसी को प्रथम अवार्ड मिला था। जिसमें अवार्ड की 15 लाख रुपए की राशि काराकाट अस्पताल प्रबंधन को दिया गया था। इसके अलावे डेहरी, बिक्रमगंज, दावत व सूर्यपुरा को एक एक लाख रुपए की सांत्वना राशि दी गई थी। इस बार संभावना है कि डेहरी अनुमंडल अस्पताल को प्रथम अवार्ड प्राप्त हो सकता है। वही जिला के चेनारी, दावत, करगहर व कोचस को बेहतर अस्पतालों की सूची में शामिल किया जा सकता है। डीपीएम ने बताया कि प्रथम अवार्ड की 15 लाख रुपए की राशि में से कुछ राशि अस्पताल के चिकित्सा व चिकित्सक कर्मियों के बीच वितरित होता है। जबकि शेष राशि को पुनः अस्पताल को सुसज्जित व सुव्यवस्थित रखने के लिए दिया जाता है। निरीक्षण में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गणेश प्रसाद तथा अन्य शामिल थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment