किसानों का खाद का किल्लत देखते हुए आज दिनांक 3.2.2022 को बड़हरा विधानसभा के विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह किसानों का समस्या को हल निकालने के लिए तुरंत डियो भोजपुर को खाद उपलब्ध कराने के लिए बोले भोजपुर DO बड़हरा विधानसभा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के कहने पर 300 बोरा यूरिया खाद भंडार धमार को भिजवाने का काम किये। जिसमें सलेमपुर मंडल अध्यक्ष धनंजय तिवारी जिला परिषद भीम यादव रोबिन कुमार धमार पंचायत के मुखिया भूपेश कुमार सिंह जीतन यादव वेद प्रकाश तिवारी करिया यादव जाधव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए और पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा खाद को वितरण कराया गया किसानों को।