गंडक नदी में डूबी 20 लोगों से भरी नाव, तीन शव बरामद,अन्य सभी लापता, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेतिया: पश्चिम चंपारण और गोपालगंज समीपवर्ती क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है. यहां के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित गंडक नदी में नाव पर सवार ट्रैक्टर ट्राली नदी में डूब गई है. नाव पर करीब 20 महिला पुरुष श्रमिक सवार थे. फिलहाल एक का शव बरामद किया गया है. करीब डेढ़ दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं. आधा दर्जन लोगों को बेहोशी की अवस्था में निकाला गया है. जिन्हें गोपालगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर सवार सभी महिला पुरुष गोपालगंज के बताए जा रहे हैं.

एक की मौत, डेढ़ दर्जन से लोग लापता
नाव पर सवार ट्रैक्टर-ट्राली गंडक में डूबी
एक की मौत, डेढ़ दर्जन से लोग लापता
पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर की घटना
नाव खुलने के दौरान ही ट्रैक्टर स्टार्ट हो जाने से हुआ हादसा
ट्रैक्टर सवार सभी मजदूर गन्ना छीलने जा रहे थे दियरा
गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं सभी मजदूर
घटना के बारे में बताया जाता है कि भगवानपुर घाट से एक बड़ी नाव ट्रैक्टर ट्राली को लाद कर दियरा की तरफ जाने की तैयारी में था. ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 20 महिला पुरुष सवार थे. नाव अभी खुलने वाली ही थी कि किसी ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया और ट्रैक्टर नाव पर चलने लगा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी है. गोपालगंज व पश्चिम चंपारण पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment