गया. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के गया जिले से आ रही है, जहां तकनीकी खराबी की वजह से खेत में आर्मी के ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के अनुसार आर्मी के इस एयरक्राफ्ट से ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के दौरान ही इस एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी, जिसकी वजह से इसे खेत में लैंड कराना पड़ा. बता दें, इस एयरक्राफ्ट में ट्रेनी और पायलट दो लोग सवार थे, दोनों ही लोग सुरक्षित हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद आर्मी के जवान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एयरक्राफ्ट को ओटीए मैदान तक लेकर पहुंचे.
बताया जाता है कि गया के ओटीए से सुबह में एयरक्राफ्ट से जवानों को हर दिन ट्रेनिंग दी जाती है. आज भी ट्रेनिंग के लिए जब एयरक्राफ्ट उड़ा तो सब ठीक था लेकिन फिर किसी तकनीकी दिक्कत के कारण पास के इलाके में ही एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
Input- News18