गिरिराज सिंह को भी हुआ कोरोना, ट्वीट कर कहा- आइसोलेशन में हूं और संपर्क में आने वाले कोविड टेस्ट करवाएं

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप की जद में आम से लेकर खास तक आ रहे हैं. इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी स्वयं अपने ट्विटर हैंडल पर दी. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- ‘शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं. उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं.’

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार शाम तक देश में 2.64 लाख से ज्यादा (2,64,202) मामले सामने आए. देश में अब संक्रमण दर बढ़कर 14.78% पहुंच चुकी है. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी भी कोरोना है. इनके अतिरिक्त केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्वनी चौबे भी कोरोना संक्रमित हैं.
इसी तरह बीजेपी के कई दिग्गज नेता संक्रमित हैं. इनमें जेपी नड्डा, मनोज तिवारी, वरुण गांधी, राधा मोहन सिंह, खुशबू सुंदर, पंकजा मुंडे को भी कोरोना है. वहीं, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में हैं. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कर्णाटक के बसवराज बोम्मई को भी कोरोना है. इसी तरह बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी और गोवा के डिप्टी सीएम मनोगर अजगांवकर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment