रामगढ़वा से संवाददाता, एम० कुमार
पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। न्यायालय के निर्देश पर लाल वारंटियों की फरार चल रहें अभियुक्तों की छापेमारी लगातार अभियान जारी कर दी गई हैं। रविवार को थाना क्षेत्र के गस्ती अभियान में लाल वारंटी भेड़िहारवा गांव के निवासी लक्ष्मण चौधरी का पुत्र प्रभु चौधरी और जुमाई टोला गांव के निवासी शेख मेदनी, शेख अख्तर व शेख ज्ञान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया हैं। लाल वारंटी में कई महिनों से फरार चल रहे थे। चार गिरफ्तार अभियुक्तों की प्राथमिकी दर्ज के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत जेल भेजी जा रही हैं।
उक्त खबर की पृष्टि थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने रविवार को दी हैं।