जनता दरबार पहुंची रेप पीड़िता का आरोप- DGP ने नहीं सुनी बात, कहा- लड़कों को उकसाती हैं लड़कियां

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को पटना के नौबतपुर की रहने वाली एक रेप पीड़िता पहुंची, जिसने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने कहा, ” जब मैं मामले की शिकायत को लकेर डीजीपी से मिली, तो उन्होंने कहा कि लड़कियां रेप के लिए लड़कों को उकसाती हैं.” दरअसल युवती के साथ रूपसपुर इलाके के कुछ लोगों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

ऐसे में जब पीड़िता ने जब दोषियों के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की तो पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई. थाने में फोन करने पर पुलिसकर्मी आईओ से बात करने को कहते थे, लेकिन उनसे बात करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता ने सीएम नीतीश कुमार से कहा, ” जब मैं डीजीपी से मिलती हूं वो कहते हैं कि लड़कियां लड़कों को प्रवोक करती हैं.”
बात सुनते ही सीएम ने लगाया कॉल 
जनता दरबार में पीड़िता की बात सुनकर सीएम नीतीश कुमार ने तुरंत डीजीपी को कॉल लगवाया और कार्रवाई करने को कहा. साथ ही पीड़िता को भी कार्रवाई का भरोसा दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृह, पुलिस, कारा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई शिकायत सुनते हैं.
Input- Abp News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment