पटना. पटना पुलिस द्वारा एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 10 केस दर्ज हैं लेकिन वह खुद केस दर्ज कराने थाने पहुंचा था. मामला पाटलिपुत्र थाना का है. पाटलिपुत्र थाना पहुंचे एक शख्स को पटना के ही राजीव नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल राजीव नगर थाना में दर्ज सालों पुराने केस में यह अपराधी वांटेड था. लंबे अरसे से पुलिस को इस शख्स की तलाश थी.
वैसे तो पाटलिपुत्र थाना की पुलिस को यह पता नहीं था कि जो शख्स उसके पास मारपीट के मामले में शिकायत लेकर आया है वह एक वांटेड है. यह बात पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को तब पता चला जब सोमवार की देर राजीव नगर थाना की पुलिस पाटलिपुत्र थाना कैंपस में पहुंची. राजीव नगर पुलिस की मानें तो उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि सालों से फरार चल रहा अजय राय पाटलिपुत्र थाना में मौजूद है, वैसे ही पुलिस अधिकारी पाटलिपुत्र थाना पहुंच गए. वहां से अजय राय को गिरफ्तार कर राजीव नगर थाना लाया गया.
अजय राय के ऊपर छेड़खानी से लेकर जानलेवा हमला, मारपीट समेत अन्य अपराधिक मामलों में कुल 10 कांड दर्ज हैं. यह अपराधी राजीव नगर थाना के अलावा पटना के चार अलग-अलग थानों में दर्ज आपराधिक कांडो का आरोपी है. इनमें से कई केस में वह वांटेड था.
पिछले कई सालों से उसकी तलाश चल रही थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो अजय राय काफी रसूखदार है. केस दर्ज होने के बाद भी उसे कानून का कोई खौफ नहीं था. पटना के थानों में उसका आना जाना भी जारी था. लंबे समय बाद आखिरकार पटना पुलिस ने इस रसूखदार को गिरफ्तार कर लिया है. अब मंगलवार को पटना पुलिस अजय राय को कोर्ट में पेश करेगी जहां से वह जेल भेजा जायेगा.
input- news18