डेहरी में कोरोना संक्रमण में किया शतक पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों समेत 109 लोग हुए संक्रमित

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोहतास:(कमलेश कुमार) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है। जो प्रशासनिक अधिकारियों और आम लोगों के लिए चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। जिससे जहां कार्यालय के कार्य पर असर पड़ रहा है। वहीं अन्य अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण को लेकर सशंकित है। शुक्रवार को डेहरी में कुल 28 लोग संक्रमित पाए गए है। ऐसे में केवल डेहरी की बात करें तो अब तक एक पखवारे के अंदर कुल 109 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या डेहरी में अधिक है। अब तक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी संक्रमित हैं इनमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, बीएमपी डीएसपी, डीसीएलआर, एसपी कार्यालय इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी समेत अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक समेत कई एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। 

शुक्रवार को जो लोग संक्रमित हुए हैं उनमें मोहन बिगहा के सात, घोंघा डीलिया, निरंजन बिगहा, पुलिस केंद्र के पुलिसकर्मी, गंगौली, पटनवा, काली बिगहा, स्टेशन रोड, डालमियानगर, ओझवलिया, मणिनगर तथा अनुमंडल और पीएचसी के पुलिसकर्मी शामिल हैं। जहां एक ओर कोरोना संक्रमण डेहरी में शतक पार कर चुका है। वही अब भी कई लोग लापरवाह दिख रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरतने के बाद भी बहुत कम लोग ही इसका असर दिखाई दे रहा हैं। इधर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में है। तथा अनुमंडल अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति भी हो रही है। अब तक मात्र एक कोरोना संक्रमित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार का कहना है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यदि आम लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे। तो स्थिति गंभीर हो सकती हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment