तनी ढीला करी.. ईयर और बीयर,’ पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह

Top Bihar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. इधर जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें नेताजी सिवान में पियक्कड सम्मेलन कराने की बात कहते सुने जा रहे हैं. दसअरल, श्याम बहादुर सिंह शराबबंदी कानून में थोड़ी नरमी चाहते हैं और अपने ही अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं कि सरकार… तनी ढीला करी.. ईयर और बीयर…

सीवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से जदयू के विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह भले ही चुनाव हारने के कारण अब विधायक नहीं हैं. लेकिन चर्चे में वो आज भी रहते हैं. अपनी कमर हिलाकर डांस करने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व विधायक शराबबंदी कानून में नरमी बरतने की वकालत कर रहे हैं.
कुछ लोगों से बातचीत कर रहे श्याम बहादुर सिंह सेल्फ सर्विस और होम सर्विस की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये कभी बंद नहीं हो सकता . श्याम बहादुर सिंह कहते हैं कि तनी ढीला करी.. ईयर और बीयर. यानी शराबबंदी कानून में ढिलाई की बात कर रहे हैं. बता रहे हैं कि अदालत भी सरकार को कह रही है. वहीं इस दौरान श्याम बहादुर सिंह कहते हैं कि सिवान के गांधी मैदान में पियक्कड सम्मेलन कराया जाएगा और पीने वाले और नहीं पीने वाले दोनों शामिल होंगे.
बता दें कि श्याम बहादुर सिंह सीवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से जदयू के विधायक रहे. इस बार 2020 में हुए बिहार चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. श्याम बहादुर सिंह अपने डांस के लिए चर्चे में रहते हैं. मंच हो या कोई समारोह या फिर डिमांड करने पर यूं ही बीच सड़क पर कहीं भी, श्याम बहादुर सिंह कमर हिलाकर डांस करने से नहीं चूकते.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment