पटनाः उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. चुनाव परिणाम को लेकर अब यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में भी बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार जनता बीजेपी को यूपी से भगाएगी, चुनाव एकतरफा हो रहा है.
तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि वहां की जनता ने मन बनाया है कि इस बार अखिलेश यादव को वहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और जिस तरह से वहां पर चुनाव हुआ है, जिस तरह से भाजपा के विरोध में लोगों ने वोट डाला है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में इस बार अखिलेश यादव ही सीएम होंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार वहां बनेगी.
वहीं, उनसे जब पूछा गया कि बिहार कांग्रेस विधान परिषद का चुनाव अकेले दम पर लड़ रही है और 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कर रही थी, तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया आगे बढ़ गए.
बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे. उससे पहले बिहार की भी सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समर्थकों की जीत के दावे कर रहे हैं.