तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. सभी नेताओं ने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने और आगे की रणनीति को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में कोई भी विपक्ष संभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस को भी क्षेत्रीय दलों का साथ देना चाहिए.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है. राष्ट्रीय मुद्दों पर आरजेडी केंद्र में कांग्रेस के साथ हैं, इसीलिए बिहार में भी कांग्रेस को आरजेडी का साथ देना चाहिए.  उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां उन्हें ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. तभी हम बीजेपी को टक्कर दे पाएंगे.
वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रहा है. आज बिहार उसका सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. उन्होंने राज्य सरकार को वादा याद दिलाते हुए पूछा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं?
आरजेडी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हैं. वहीं बैठक में राबड़ी देवी नहीं पहुंची. राजद के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, श्याम रजक, आलोक कुमार मेहता,  भोला यादव, सुनील कुमार सिंह, राघो सिंह, पार्टी के कई पूर्व और वर्तमान सांसद विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे. इसमें राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित हुए.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment