Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशतेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत, ट्रक...

तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत, ट्रक ड्राइवर की तालाश जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत, ट्रक ड्राइवर की तालाश जारी


पूर्णियाः
बिहार के पूर्णिया में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढ़ाया है. जहां कस्बा थाना क्षेत्र में एक ट्रक से कुचल कर दो युवकों की मौत हो गई. घटना तब हुई जब एक युवक हिमांशु राज अपनी कार को ठीक कराने शो-रूम ले जा रहा था. कार को टोचन कर ले जा रहे ऑटो ड्राइवर और कार में बैठे हिमांशु दोनों ही हादसे का शिकार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

बताया जाता है कि कार को ले जा रहे ऑटो को पीछे से ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे ऑटो और कार सवार दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनों युवक अररिया से पूर्णिया आ रहे थे. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक हिमांशु राज की कार खराब हो गई थी, जिसे वह ऑटो से टोचन कर पूर्णिया शोरूम लेकर जा रहा था. जैसे ही कसबा थाना क्षेत्र के झरनापुल के पास पहुंचा था, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे कार सवार हिमांशु राज और ऑटो चालक विकास कुमार यादव दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई.

मृत हिमांशु राज का घर अररिया जिले के रानीगंज हसनपुर है. वहीं मृत विकास कुमार यादव अररिया जिले के महेसाकोल का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों मृतक के परिजन पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों की उम्र लगभग 24 से 25 वर्ष बताई जाती है.

स्थानीय लोग बताते हैं कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में आ रहा था और जिस समय घटना घटी उस समय काफी तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. अनुमान लगाया जा सकता है कि ट्रक की रफ्तार क्या होगी. जिससे दो अलग-अलग गाड़ी सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक ड्राइवर की तालाश जारी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News