रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी
बाराचट्टी (गया) जिला पदाधिकारी गया के आदेशानुसार जिले के थानों में जब्त सैकड़ो लीटर देशी विदेशी शराब,महुआ फूल को रविवार को नष्ट कर दिया गया।जिला में शराब जब्तीकरन एवं विनष्टीकरण का अभियान लगातार जारी है।बाराचट्टी थाना अंर्तगत काहुदाग में गया प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बथानी, बाराचट्टी अंचल पदाधिकारी श्री छोटे लाल पासवान,अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी,अनुविभागीय अधिकारी
शेरघाटी एवं सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश के उपस्थिति में उत्पाद एवं थानों से जब्त शराब कुल कांड संख्या का मिलान कर विनष्टीकरण किया गया।
विनष्टीकरण के उपरांत गड्ढा खोदकर 4496.25 लीटर देशी शराब,6018.68 लीटर विदेशी शराब कुल टोटल लगभग 10514.93 लीटर शराब एवं पर बुलडोजर चलाकर विनष्ट करके मिट्टी में डालकर नष्ट कर दिया। सहायक उत्पाद आयुक्त श्री प्रेम प्रकाश ने बताया कि अलग-अलग कांडों में ये सारी अवैध शराब को जब्त किया गया था।जिसे दंडाधिकारी की उपस्थिति मे बाराचट्टी थाना अंतर्गत काहुदाग में विनष्टीकरण किया गया है।