ईन दिनों सीधे साधे लोगों को अपनी चालाकी का शिकार बना नोट डबलिंग का लालच देकर पैसे लेकर भागने वाले गिरोह का पीछा लगातार दरभंगा पुलिस कर रही थी और उसी क्रम में आज दरभंगा पुलिस ईस गिरोह के सदस्यों का पीछा करते हुए बेतिया से जब आगे निकली तो छपवा में पुलिस ने जाल बिछाया फिर क्या एक कार में बैठे 5 लोंगो को जब पुलिस ने पकड़ा और थाने ले आई फिर जब पुलिसिया पूछताछ हुई तो इन्होंने नोट डबलिंग करने वाली बात को स्वीकार किया इनलोगों के विरुद्ध दरभंगा के कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज है और भी विभिन्न थानों में ईनके कारनामों को लेकर प्राथमिकी दर्ज है ईनकी गिरफ्तारी से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई ऐसी घटनाओं का भी उद्भेदन हो सकता है फिलहाल पुलिस ने पांचों सदस्यों को मोतिहारी के छौतौनी थाना में रखकर पूछताछ कर रही है साथ ही दरभंगा के एसडीपीओ के साथ साथ पुलिस टीम मौजूद है।