दरभंगा. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (दरभंगा) को झटका लगा है. पूर्व विधायक सह आरजेडी के नेता अमरनाथ गामी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. रविवार को उन्होंने दरभंगा में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से बीजेपी में जाने का ऐलान किया. गामी ने कहा कि आरएसएस (RSS) संगठन से जुड़े होने के कारण वो आरजेडी (RJD) में खुद को असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने बीजेपी में लौटने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष से मिल कर मैंने बिना शर्त पार्टी जॉइन करने की सहमति दे दी है.
अमरनाथ गामी ने इसे वनवास खत्म कर अपनी घर वापसी बताया है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चित फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स देखने की बात कहते हुए पूरा सिनेमा हॉल बुक करने की भी घोषणा की. गामी ने आरजेडी पर बिना कोई आरोप लगाए बीजेपी को विशाल राजनीतिक पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी का दिल भी सबसे बड़ा है, सभी लोग इसमें आना चाहते हैं लेकिन सबकी किस्मत ऐसी नहीं होती.
बता दें कि अमरनाथ गामी ने बीजेपी की टिकट पर पहली बार दरभंगा के हायाघाट विधानसभा सीट का चुनाव जीता था. लेकिन इसके बाद उन्होंने बीजेपी से अलग होकर जेडीयू के दामन थाम लिया था. वो दूसरी बार भी हायाघट से चुनाव जीत गए थे. लेकिन वर्ष 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेडीयू छोड़ दी थी और लालटेन में अपनी आस्था जताई थी. अमरनाथ धामी ने आरजेडी के टिकट पर दरभंगा शहर से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के हाथों हार मिली थी.