पटना. झारखंड से शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लगातार आपूर्ति करने वाले बड़े शराब माफिया अनिल सिंह को बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. लगभग 11 महीने की जद्दोजहद के बाद बिहार पुलिस ने उसे दिल्ली के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया. झारखंड में भी उसे पकड़ने की लगातार कोशिशें जारी थी लेकिन अपनी पहुंच की बदौलत वह बिहार पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. अनिल सिंह बोकरो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी का निवासी है.
अनिल सिंह की बालीडीह के बीयाडा औद्योगिक क्षेत्र में श्री ओम फोटोस एंड ब्लेंडर नामक विदेशी शराब की बड़ी फैक्ट्री है. यह शराब माफिया इसी फैक्ट्री की आड़ में बिहार में लगातार अवैध शराब की सप्लाई कर रहा था. जमुई जिले के मलयपुर इलाके में ट्रक से बरामद शराब की जांच के दौरान पहली बार अनिल सिंह का नाम पुलिस के सामने आया था. उसके बाद बिहार पुलिस ने बालडीह स्थित फैक्ट्री में छापा मारा था जहां से बगैर बैच के लगभग सवा लाख लीटर नकली शराब जप्त किया गया था. इसके बाद यह फैक्ट्री सील भी कर दी गई थी.
हालांकि बाद में इस शराब माफिया ने अपनी पहुंच और रसूख के भरोसे इस फैक्ट्री को दोबारा शुरू करवा दिया था. झारखंड में उसे गिरफ्तार करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह शराब माफिया अपनी पहुंच के माध्यम से बिहार पुलिस को लगातार चकमा देने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार करने की ठान ली थी. इसी बीच अनिल सिंह दिल्ली में एक समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचा.
इस सूचना पर बिहार पुलिस के मद्य निषेध विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार करने की प्लानिंग बनाई. पांच सितारा होटल में उसकी मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गई जिसमें मद्यनिषेध विभाग की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उसके पास से भारी भरकम राशि भी मिली है. मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों की मानें तो अनिल सिंह पर बिहार में शराब की तस्करी से जुड़े 6 केस दर्ज हैं.
राजधानी पटना के अलावा जमुई, नवगछिया, बांका और मुजफ्फरपुर के थानों में अनिल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में थी. झारखंड में भी बालीडीह और बगोदर थाने में उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं. बिहार पुलिस के मद्य निषेध इकाई ने अनिल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद 14वें ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो बिहार के बाहर का रहने वाला है